रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त एकत्रित

 रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त एकत्रित

कुन्डा (उदयपुर), राजकुमार प्रजापत।


ग्राम पंचायत कुन्डा में सरस्वती ज्ञान चेतना विहार स्कूल में सेवा सहयोग संगठन कुण्डलगढ़ के सेवकों द्वारा रक्तदान महादान के शिविर के तहत 101 यूनिट का रक्तदान करने के साथ ही 20 संकल्प पत्र भर कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस कार्य में समस्त ग्रामीण जनों ने अपना पूर्ण सहयोग किया, साथ ही पुलिस थाना सेमारी के जवानों व पड़ोसी गावों के युवाओं ने भी रक्तदान किया तथा पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा। इस हेतु संगठन के सेवकों एवं उपस्थित ग्रामीणों ने उनका स्वागत कर अभिवादन ज्ञापित किया।
शिविरोपरांत युवाओं के मार्गदर्शक स्व. शंकर जोशी की याद में पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया। संगठन के सेवकों द्वारा ग्राम पंचायत में कोरोना काल में भी असहाय लोगों को राशन वितरण का कार्य किया एवं आगामी दिनों में पंचायत में 5551 वृक्षारोपण का कार्य भी प्रस्तावित है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post