डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
स्थानीय स्तर पर सेवा कार्यों में जुटी नारायण सेवा
उदयपुर। वसुधैव कटुम्बकम भाव से जन जन की सेवा में लगी नारायण सेवा संस्थान ने कोरोना महामारी के लिये जिला प्रशासन को 2 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किये।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गुरुदेव कैलाश मानव के सानिध्य में कोरोना को हराने के लिये संस्थान की कई टीमें सेवा में जुटी है। जिसमें 5 टीमें जिले के गरीब जरूरतमंद और बेरोजगार वर्ग के लोगों को नि:शुल्क भोजन घर घर पहुंचा रही है और 3 टीमें बिना मास्क के सेवा कर रहे और निर्धन जनों को मास्क वितरण में लगी हैं। श्रीमती वंदना अग्रवाल के निर्देशन में प्रतिदिन 3000 भोजन पैकेट बांटे जा रहे हैं तथा 700 मास्क पुलिस कर्मियों के सेवार्थ हिरन मगरी पुलिस स्टेशन भेजे गए।