स्टे होम ही जिन्दगी की सुरक्षा: डॉ. प्रीति

 स्टे होम ही जिन्दगी की सुरक्षा: डॉ. प्रीति

घर से दूर डॉ. प्रीति तीन माह से कर रही फर्ज को पूरा
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।

दुनिया भर में जारी कोरोना वायरस महामारी से जंग में स्टे होम ही जिंदगी की सुरक्षा के हेतु कायम होती दिख रही है। यह बात शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय की दन्त रोग चिकित्सक डॉ प्रीति मीना ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही कार्य करना चाहिए। डॉ मीना वर्तमान में जयपुर के हॉटस्पॉट क्षेत्र में लगातार 10 दिन से अपनी सेवाएं दे रही है। इतना ही नहीं वह कोरोना जैसी महामारी जंग से बचाने के लिए डोर टू डोर जाकर भी सर्वे कर रही है।
जयपुर शहर के हर स्थानों पर कर चुकी है ड्यूटी
डॉ मीना ने बताया कि वह जयपुर शहर व चार दीवारी में ड्यूटी कर चुकी है। वर्तमान में वह रामगंज क्षेत्र में सर्वे की ड्यूटी कर रही है। गौरतलब है कि पहले दन्त रोग चिकित्सक डॉ प्रीति मीना शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रही थी। जिससे भी कई लोगों की दांतो की बीमारियो से निजात दिलवाया था। उन्होंने बताया कि उनको अपने परिजनों से मिले तीन माह हो चुके हैं। डॉ मीना ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव हेतु सभी गाइडलाईनों का पालन करनी चाहिए।
यह भी दे रहे हैं ड्यूटी
दंत रोग चिकित्सक डॉ प्रीति मीना के अलावा पावटा से डॉ अनिता शर्मा, शाहपुरा से डॉ यशवंत चौहान, डॉ घनश्याम मीना, विराटनगर से डॉ महेश वर्मा, मनोहरपुर के डॉ जयेश कुमावत भी सेवाएं दे रहे हैं।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post