डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
साधु संतों ने बढ़ाये सहायता के लिए हाथ
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
ऋषिकेश पीठाधीश्वर छबीलेशरण देवाचार्य महाराज ने 51 क्विंटल गेँहू का आटा व 5 क्विंटल सिके हुए चने दिए बंदरो के लिए दिए।
कोरोना महामारी को देखते हुए ऋषिकेश पीठाधीश्वर छबीलेशरण देवाचार्य महाराज द्वारा संकट की इस घड़ी में गरीबों के लिए शाहपुरा एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा व विधायक आलोक बेनीवाल को 51 क्विंटल गेँहू का आटा व बंदरों के लिए 5 क्विंटल चने के भूंगड़े दिए।
महाराज ने कहा कि इस समय कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। यदि आने वाले समय में सहायता की और जरूरत रही तो साधु संत भी इससे पीछे नहीं रहेंगे। प्रशासन का सहयोग करेंगे। इस दौरान रामेश्वर धाम से सुदामा दास महाराज, रामेश्वर पलसानिया, बंशीधर निठारवाल, राजकुमार बड़बड़वाल, अर्जुन रोलनिया, प्रकाश कपूरिया आदि मौजूद रहे।