सांसद मीणा ने सुनी लॉकडाउन में संकट से जूझ रहे व्यापारियों की व्यथा

 सांसद मीणा ने सुनी लॉकडाउन में संकट से जूझ रहे व्यापारियों की व्यथा

खेरवाड़ा, उदयपुर। कोरोनावायरस के चलते पिछले 45 दिनों से चल रहे लॉकडाउन में संकट से जूझ रहे व्यापारियों की परेशानी एवं समस्याओं को सुनने उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बुधवार को खेरवाड़ा का दौरा किया तथा व्यापारियों की व्यथा को सुना।
व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष पारस जैन के निवास पर सांसद मीणा ने क्षेत्र के व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। महासंघ के पूर्व अध्यक्ष पारस जैन ने सांसद मीणा को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारियों की लॉकडाउन के कारण कमर टूट गई है और सभी व्यापारी बेरोजगार हो गए हैं।
किराया, बिजली के बिल, बैंक ब्याज और कर्मचारियों के वेतन की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है। महासंघ के उपाध्यक्ष अमित कलाल ने कहा कि लॉक डाउन पार्ट 3 के दौरान सभी जोन में शराब की दुकान खुल सकती है तो अन्य व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है?
मीणा को ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल सराफ, महासंघ के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, ऑटोमोबाइल्स संघ के नरेश अग्रवाल तथा होटल एसोसिएशन के सुनील राजपुरोहित ने भी व्यापारियों की समस्याओं को बताया। इस दौरान सांसद मीणा ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात कर लघु एवं मध्यम वर्गीय व्यापारियों के लिए विशेष सहायता पैकेज घोषित कराने की मांग करेंगे। मीणा ने कहा कि व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने हेतु केंद्र सरकार गंभीर है उन्हें चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post