डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
सरपंच प्रकाशचंद्र कलासुआ ने वार्ड पंचों के साथ मिलकर भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंदों को दिलाई राहत
डूंगरपुर (लालशंकर रोत)।
कोरोनावायरस को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रों के हालात बिगड़ते दिख रहे हैं इसी को देखते हुए डूंगरपुर जिले के ग्राम पंचायत घटाऊ में भामाशाह एवं सरपंच व वार्ड पंचों ने मिलकर जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित कर राहत दी। गुरुवार रामनवमी के दिन ग्राम पंचायत घटाऊ के सरपंच प्रकाशचंद्र कलासुआ और उप सरपंच महिपाल सिंह चौहान, वार्ड पंच – मनीषा कटारा, मुकेश अहारी, दिनेश अहारी, सूर्या रेबारी एवं गांव के समस्त भामाशाहों ने मिलकर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री के रूप में राशन सामग्री वितरण की।
सरपंच प्रकाशचंद्र कलासुआ ने गांव के भामाशाह से सोशल मीडिया पर अपील कर कहा था कि गांव में कई गरीब असहाय परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जो लोक डाउन की वजह घरों में है। किसी प्रकार का कोई काम धंधा नहीं कर पा रहा है और पूर्णता लोकडाउन का पालन कर रहे हैं उन परिवारों के लिए भामाशाहों को सहयोग करने की अपील की थी।
सरपंच की सोशल मीडिया की अपील से कई भामाशाह आगे आए और आर्थिक सहायता प्रदान की जिसमें बंशीलाल कलाल, शंकरलाल कलाल, कांतिलाल कटारा, रतनलाल रेबारी, मुकेश अहारी, कांतिलाल ननोमा, भंवरलाल कटारा भारतीय, महिपाल सिंह चौहान, दिनेश अहारी, जयंतीलाल कटारा, सोहनलाल अहारी, राजकुमार कटारा, शिवलाल कटारा, वीरमल अहारी, राजकुमार परमार, हेमेंद्र यादव, महेंद्र अहारी, सुरता परमार, भुरालाल परमार, हीरालाल यादव आदि भामाशाहों ने मिलकर गांव के 51 परिवारों को राशन सामग्री वितरित कर उन परिवारों को राहत दी।
साथ ही सरपंच प्रकाश कलासुआ ने गांव के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया कि गांव का प्रथम नागरिक होने के नाते समस्त ग्राम वासियों से विनती करता हूं कि केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेशों की पालना करें। अफवाह एवं भ्रम ना फैलावें। शासन – प्रशासन की मदद करें। घर से ना निकलें। हाथों को साबुन से धोएं। लोक डाउन की पूर्णत हो पालना करें, सावधान रहें, सतर्क रहें, सहयोग करें। मुझे उम्मीद है कि आप मेरा साथ देंगे। कोरोना वायरस को हम मिलकर हरा देंगे।