समाजसेवी बुनकर ने बांटे मास्क, महिला हमारा सम्मान फाउंडेशन के सहयोग से किए वितरित

 समाजसेवी बुनकर ने बांटे मास्क, महिला हमारा सम्मान फाउंडेशन के सहयोग से किए वितरित

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।

प्रदेश की सामाजिक संगठन महिला हमारा सम्मान फाउंडेशन के विधि सलाहकार बिदारा निवासी समाजसेवी पूरणमल बुनकर ने कोरोना महामारी के चलते बुधवार को ग्राम पंचायत बिदारा मे 100 से अधिक लोगों को मास्क वितरण किए और उन्हें कोरोना महामारी से सावधान रहने अपील की। उन्होंने घर घर जाकर लोगों से कहा की जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले और जब भी निकले मास्क लगाकर ही निकले बार-बार हाथ धोए महामारी के चलते खुद का व परिवार का खयाल रखें।
समाजसेवी बुनकर ने बताया कि अग्रणी सामाजिक संगठन महिला हमारा सम्मान फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए मास्क को प्रभूदयाल बुनकर, मुकेश कुमार बुनकर, दिनेश ब्रजवाल, लैब टेक्नीशियन रोहिताश वर्मा आदि के साथ घर घर जाकर मास्क वितरण कर, साथ ही कोरोना महामारी के बचाव के लिए लोगों से समझाइश भी की।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post