सङ़क निर्माण मजदूर संगठन खेरवाड़ा क्लस्टर पहाड़ा में बैठक आयोजित

 सङ़क निर्माण मजदूर संगठन खेरवाड़ा क्लस्टर पहाड़ा में बैठक आयोजित

खेरवाड़ा (उदयपुर), पुष्कर मेघवाल।
उपखंड खेरवाड़ा के अंतर्गत सड़क निर्माण मजदूर संगठन खेरवाड़ा एवं आजीविका ब्यूरो श्रमिक सहायता एवं संदर्भ केंद्र खेरवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में 30 जनवरी 2021 को क्लस्टर पहाड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्लस्टर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़ा, करावाड़ा, नगर, थाना, महुआल, बरोठी भिलान डेरी, हर्षावाड़ा 08 पंचायत के पुरुष -महिला श्रमिकों की उपस्थिति रही। खेरवाड़ा ब्लॉक समन्वयक महेंद्र अहारी, ब्लाक काउंसलर तरुण मीणा सामाजिक सुरक्षा सलाहकार जितेंद्र डामोर, सरपंच ग्राम पंचायत पहाड़ा बिंदू मीणा, सड़क निर्माण मजदूर संगठन खेरवाड़ा के संरक्षक नंदलाल गर्ग, भारतीय किसान संघ खेरवाड़ा अध्यक्ष शंकरलाल सालवी पीएलवी एवं समवर्ती सामाजिक अंकेशन ब्लॉक बीआरपी चंदू लाल मेघवाल सहित विभिन्न श्रमिकों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।
कार्यक्रम में मजदूरों के पालनहार योजना के अंतर्गत 146 आवेदन पत्र तैयार किए गए। संगठन से जुड़ाव के लिए 30 आवेदन पत्र 46 महिलाओं को बीमा पॉलिसी स्थानीय ग्राम पंचायत पहाड़ा के सरपंच बिंदु मीणा के हाथों द्वारा महिला को प्रदान की गई।
बैठक में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, 1 मई को विश्व मजदूर दिवस, प्रतिमाह 16 तारीख को विधवा महिलाओं के लिए बैठक आयोजित करने तथा वरिष्ठ नागरिकों के हितों की रक्षा एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। श्रमिक पंजीयन डायरी, मजदूरों से जुड़ी समस्याएं व केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया गया। मजदूरों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को तकलीफ निराकरण हेतु ब्लॉक समन्वयक खेरवाड़ा के महेंद्र अहारी द्वारा विस्तृत जानकारी श्रमिकों को प्रदान की गई। कार्यक्रम में वॉलिंटियर भरत दरंगा, वीरेन्द्र मीणा सहित कई श्रमिक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पीएलवी एवं समवर्ती सामाजिक अंकेशण खैरवाड़ा बीआरपी चंदू लाल मेघवाल द्वारा प्रदान की गई।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post