संत सुरमालदास विकास संस्थान की ओर से डूंगरपूर व सीमलवाड़ा में नि:शुल्क बांटे गए दो हजार मास्क

 संत सुरमालदास विकास संस्थान की ओर से डूंगरपूर व सीमलवाड़ा में नि:शुल्क बांटे गए दो हजार मास्क

डूंगरपुर (लालशंकर रोत )। केंद्र व राज्य सरकार एवं विभिन्न स्वयं सेवी संस्थान विश्व भर में फैली कोरोना वायरस की महामारी से निपटने व आमजन को राहत प्रदान करने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में मास्क, सेनेटाइजर, आर्थिक मदद आदि के माध्यम से सहयोग प्रदान कर रहे हैं। साथ ही विशेषकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजस्थान सतर्क है की बात कहते हुए 36 कोमो को राहत पहुचाने की मंशा के चलते लॉक डाउन से लेकर चिकित्सा सेवाओं में अग्रणी कदम पहले से ही लेने के साथ गहलोत सरकार की पूरी टीम 24 घण्टे आमजन को राहत की सोच रही है जिससे प्रेरित होकर संत सुरमालदास विकास संस्थान डूंगरपूर की ओर से बुधवार को डूंगरपूर शहर के हरिदेव जोशी हॉस्पिटल, हॉस्पिटल चौराहा, कलेक्ट्री, तहसील चौराहा, नया बस्टेण्ड सहित विभिन्न स्थानों पर एक हजार मास्क नि:शुल्क वितरण किये गए।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा व सदस्य पूर्व प्रधान लक्ष्मण कोटेड, ब्लॉक अध्यक्ष भरत नागदा, वरिष्ठ नेता लक्ष्मीलाल काका, प्रवक्ता सुखदेव यादव, हरीश उपाध्याय, एडवोकेट विवेक दीक्षित, राजीव ब्रिगेड संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना आदि मौजूद थे। मास्क वितरण के साथ ही लोगो को कोरोना के अवेर्नेस को लेकर जागरूकता का संदेश दिया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post