श्रीराम गौशाला की गायों को चारा उपलब्ध कराने के लिए भामाशाह आये आगे

 श्रीराम गौशाला की गायों को चारा उपलब्ध कराने के लिए भामाशाह आये आगे

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।

पाँचूडाला स्थित में संचालित गौशाला की गायों की मदद के लिए भामाशाह आगे आने लगे है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते गौशाला में गायों के लिए चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। ग्राम पंचायत पाँचूडाला में वर्षों से श्री राम गो सेवा समिति द्वारा गौशाला संचालित है। वर्तमान में गौशाला में सैकड़ों गोवंश का भरण पोषण किया जा रहा है। यह गौशाला दूरदराज के ऐसे परिपेक्ष में स्थापित है जहां लगातार कई सालों से बरसात नहीं होने के कारण जल स्तर समाप्ति के कगार पर है।
कृषि योग्य जल नहीं होने के कारण स्थानीय कृषकों एवं गो प्रेमियों की आर्थिक स्थिति गौशाला की मदद के लिए पर्याप्त नहीं है इसलिए गौशाला के गोवंश के सामने चारे का संकट बना रहता है। वर्तमान समय में विश्वव्यापी कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के प्रकोप से त्रस्त है। प्रत्येक व्यक्ति की दिनचर्या बेहद चरमरा गई है और सरकार द्वारा लोक डाउन के निर्देश के चलते गौशाला प्रबंधन में काफी बाधाएं उत्पन्न हो गयी है।
इस संकट के दौर में हाल ही में पावटा निवासी सुरेश कुमार शर्मा सेवानिवृत्त वनपाल पावटा की अनुशंसा के चलते पावटा निवासी ओम तिरुपति धर्म कांटा के मालिक मनोज कुमार जांगिड़ तथा मैनेजर संतोष कुमार मीणा सहित सभी गो प्रेमी भामाशाहाओं के संयुक्त प्रयास से एक मिनी ट्रक चारा भेज कर इन बेजुबानों की सेवा में उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत लाडाका बास से गो प्रेमी राकेश कुमार यादव, रामकरण चोटिया, नरसी राम यादव, सचिन यादव ने एक मिनी ट्रक सब्जी गौ सेवा के लिए गौशाला पहुंचाकर गौ सेवा में अपना सराहनीय योगदान दिया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post