श्रीनारायण सेवा समिति पहुंचा रही है जरूरतमंदों को राशन किट

 श्रीनारायण सेवा समिति पहुंचा रही है जरूरतमंदों को राशन किट

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।

लॉकडाउन में श्रीनारायण सेवा समिति जयपुर भूखे, गरीब, असहाय लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाकर ‘नर सेवा ही नारायण सेवाÓ वाक्य को सार्थक कर रही है। समिति के संस्थापक चन्द्रमोहन चहेता ने बताया कि हजारों लोग ऐसे है जिन्हें कोरोना से ज्यादा भूख से मरने का डर सता रहा है उन सभी लोगों को आज हमारी आवश्यकता है।
समिति के संस्थापक चन्द्रमोहन चहेता ने बताया कि लोक डाउन के दौरान पिछले एक माह में समिति द्वारा संपूर्ण जयपुर में कार्यकर्ताओं द्वारा चिन्हित जरूरतमंदों तक राशन किट पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है एवं अब तक कुल 855 जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन किट एवं हजारों लोगों को फेस मास्क का वितरण किया जा चुका है। समिति हर जरूरतमंद भाई- बहन को राशन सामग्री पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित किया जाता है तथा उन्हें राशन के किट वितरित किए जाते है। लॉक डाउन में कोई भूखा नहीं रहे इसे ध्यान में रखते हुए समिति ने नर नारायण-सेवा अभियान चलाया है जिसमें नियमित रूप से जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए जा रहे है।
राशन किट में 4 किलो आटा, आधा किलो तेल, 100 ग्राम हल्दी, 200 ग्राम मिर्च, साबुन, 1 किलो नमक, सब्जी आदि पैक किए हुए पैकेट बांटे जा रहे हैं। इस दौरान सीताराम बेनीवाल, दामोदर टाटीवाल, कजोड़मल, संतोष साहू, सरिता चौधरी, मुकेश अग्रवाल, धर्मेंद्र लोदी, सुरेंद्र वर्मा आदि का शारीरिक योगदान महत्वपूर्ण रहा।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post