डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
शाहपुरा एसडीएम की पत्नी सीमा मीणा की अनूठी पहल
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए शाहपुरा एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा की पत्नी सीमा मीणा ने अपने हाथों से दो सौ मास्क बनाकर लोगों को निशुल्क बाँटे। उल्लेखनीय है कि एसडीएम मीणा का पूरा परिवार कोरोना की रोकथाम में जुटा हुआ है। शाहपुरा एसडीएम नरेंद्र मीणा की पत्नी सीमा मीणा ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए मास्क तैयार किये है जो कर्मचारियों व लोगों को निशुल्क बांटे जाएंगे। ये मास्क एसडीएम की पत्नी सीमा अपने सरकारी क्वाटर पर खुद लोगों के लिए तैयार कर रही हैं।
करीब 200 मास्क बनाकर किया तैयार
सीमा ने लोगों से की अपील- कोरोना वायरस से लडऩा है सोशल डिस्टेंस से ही जीत पाएंगे जंग। एसडीएम नरेंद्र मीणा ड्यूटी के साथ-साथ पत्नी सीमा के मास्क बनाने के काम में भी कर रहे है सहायता।