व्यापार मंडल ने दो लाख एक हजार का सौंपा चैक, आपदा में भामाशाह आए आगे

 व्यापार मंडल ने दो लाख एक हजार का सौंपा चैक, आपदा में भामाशाह आए आगे

डूंगरपुर (लालशंकर रोत)। कोरोना वायरस संक्रमण की चुनौती की इस घड़ी में बचाव एवं एतिहायत के लिए जहां डूंगरपुर जिला प्रशासन जिला कलक्टर काना राम के निर्देशन में पूर्ण रूपेण मुस्तैदी के साथ रात-दिन जुटा है वहीं आम व्यक्ति भी कंधे से कंधा मिलाकर पूरी तरह से प्रशासन के सहयोग में खड़ा है, फिर ये सहयोग चाहे आर्थिक सहायता के रूप में, भोजन वितरण अथवा चैक पोस्ट बनाकर ग्राम स्तर पर स्वयं सुरक्षा के रूप में हो।
जिला कलक्टर काना राम ने संकट की इस घड़ी में दानदाताओं एवं भामाशाहों से कोरोना वायरस से लडऩे के लिए आगे बढ़ कर अधिक से अधिक सहयोग की अपील की थी। इस अपील के बाद पीडि़त मानवता की सेवा के लिए जिले एवं बाहर के दानदाता मदद के लिए आगे आ रहे हैं और आर्थिक एवं खाद्य सामग्री के रूप में मदद कर रहे हैैं।
उन्होंने बताया कि अपील के बाद शनिवार को व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मनोहर पटेल, दिलीप नागदा, राजेश डेंडू, रोशन दोसी, सुबोध जैन सहित प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने व्यापार संघ की ओर से दो लाख एक हजार का चैक तथा जोधपुर मिष्ठान भंडार के बाबूसिंह ने पचास हजार का चैक सौंप कर आर्थिक सहायता प्रदान की। गौरतलब है कि इससे पूर्व राजस्थान सिन्टेक्स मील के वी के लाडिय़ा ने दो लाख रूपये एवं पूजा सर्जिकल हॉस्पीटल के डॉ. दलजीत यादव ने 50 हजार रूपये का चैक, विप्र फॉउन्डेशन की ओर से 13 हजार रूपये का चैक, महावीर इंटरनेशनल की ओर से 51 हजार का चैक तथा मुस्कान संस्थान के भरत नागदा की तरफ से पांच सौ भोजन के पैकेट बना कर प्रतिदिन एक समय तक वितरित कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।
सहयोग का यह क्रम केवल शहरी सीमा तक सीमित न होकर गांवों में भी बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में खडगदा गांव में कोरोना वायरस से बचाव, सामुदायिक स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं जनजाग्रति के उद्देश्य से ग्रामवासियों ने स्वप्रेरित होकर गांव में प्रवेश एवं निर्गम के रास्तों पर युवाओं द्वारा निगरानी रखने तथा प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्ति की लिस्टींग करने का निर्णय किया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत के मार्गदर्शन एवं जैन समाज के सहयोग से सचिव गजेन्द्र भावसार, उप सरपंच अनिल पुरोहित, पटवारी मुकेश परमार, पंकज जैन, रितेश जैन, प्रदीप जैन, अभय जैन, महेश जोशी, रजनीश पुरोहित, कुलदीप दवे, विनोद एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने 26 असहाय लोगों को भोजन पैकेट तैयार कर वितरित किये गये।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post