विधायक गुढ़ा ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अपने कोष से स्वीकृत किए एक करोड रुपए

 विधायक गुढ़ा ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अपने कोष से स्वीकृत किए एक करोड रुपए

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।

जिले के उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्रसिंह गुढ़ा ने कोविड-19 महामारी संक्रमण बचाव हेतु लॉक डाउन में असहाय एवं गरीबों के लिए भोजन व्यवस्था के लिए एक करोड़ रुपए की खाद्य सामग्री आटा, तेल, चावल, मसाला, दाल, नमक, चाय इत्यादि खरीदने की स्वीकृति प्रदान की है।
विधायक गुढ़ा ने कहा कि उक्त खाद्य सामग्री जिला कलेक्टर झुंझुनू के निर्देशन में असहाय, दिहाड़ी मजदूरों तथा गरीबों तक पहुंचाया जायेगा। जिससे कोई भी ऐसा ही व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। उदयपुरवाटी विधायक झुंझुनू जिले के पहले ऐसे विधायक हैं जिन्होंने एक साथ अपने विधायक कोष से एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिससे लॉक डाउन के दौरान लोगों को राहत मिलेगी। यह जानकारी एसडीएम कार्यालय में खुद विधायक गुढ़ा ने उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह के कार्यालय में पहुंच कर दी।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post