विधायक इन्द्राज गुर्जर ने जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री की वितरित

 विधायक इन्द्राज गुर्जर ने जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री की वितरित

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।

विराटनगर विधायक इन्द्राज सिंह गुर्जर ने सोमवार को विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक गाँव को सेनिटाइजर करने की शुरूआत की। विधायक ने यह शुरूआत जवानपुरा ग्राम पंचायत से की है। विधायक ने कहा की इसके बाद विराटनगर के प्रत्येक गाँवों को सेनिटाइजर किया जायेगा। वहीं जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री भी वितरित की। साथ ही लोगो से अपील की है कि अपने घरों से बाहर ना निकले। आवश्यक काम के लिए ही बाहर आये। सफाई अभियान में सहयोग करें, एवं अपने घरों के आसपास कूड़ा कचरा व गंदगी एकत्र न होने दें इससे बीमारी फैलती है। सभी जगहों पर सेनेटाइजर दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।
उन्होंने लोगों को कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराए नहीं सतर्क रहे। जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। कोरोना वायरस को दूर करने किये खुद को जागरूक करे और दुसरो को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राजवीर यादव, विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा, सरपंच जयराम पलसानिया, पूर्व सरपंच राजेन्द्र गोरसी, देवेन्द्र शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post