विकलांग प्रहलाद कर रहा है कपड़े के मास्क तैयार

 विकलांग प्रहलाद कर रहा है कपड़े के मास्क तैयार

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।

उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पोसाना गांव में कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिए युवा टीम के अंकेश खैरवा व प्रवीण मेचू अपने साथियों के साथ लोगों को घर पर सिले हुए कपड़े के मास्क भी उपलब्ध करवा रहे हैं। कपड़े के मास्क तैयार करने में गांव के ही दो टेलर लगे हुए हैं। मास्क तैयार करने वाले टेलर हरि सिंह बोयल व विकलांग टेलर प्रहलाद बोयल भी नि:शुल्क मास्क तैयार करने में जुटे हुए हैं। जबकि मास्क के लिए कपड़े आदि की व्यवस्था अंकेश खैरवा व प्रवीण मेचू की युवा टीम कर रही है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post