वार्ड पंच पवार ने पाल माथूगामड़ा में लोगों को मास्क बांटे

 वार्ड पंच पवार ने पाल माथूगामड़ा में लोगों को मास्क बांटे

डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण बीमारी से लडऩे के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी में समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डूंगरपुर जिले के ग्राम पंचायत पाल माथूगामडा के वार्ड नंबर 6 के वार्ड पंच महेंद्र सिंह पवार द्वारा पूरे वार्डवासियों को घर घर जाकर नि:शुल्क मास्क वितरण किए और वार्ड वासियों से हाथ जोड़कर अपील की गई कि अपने अपने घर में ही रहे अनावश्यक बाहर नहीं निकले। प्रधानमंत्री द्वारा की गई अपील की पालना करें और इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से खुद को बचे परिवार को बचाएं और देश को बचाने के लिए प्रेरित किया।
अगर इस तरह सभी जनप्रतिनिधि जागरूक होकर जनता की सेवा करें तो यही असली समाज सेवा होती है। कई जनप्रतिनिधि जनता द्वारा जनता के लिए चुने जाते हैं लेकिन जनप्रतिनिधि बनने के बाद जनता को भूल जाते हैं लेकिन आज इस भीषण वैश्विक महामारी के बीच में जो जनप्रतिनिधि दिल खोल कर जनता के लिए जनता की सेवा कर रहे हैं यही असली जनसेवक हैं। कल जनप्रतिनिधि दिखावे के लिए बड़े-बड़े दावे और वादे कर देते हैं लेकिन हकीकत धरातल पर खरे नहीं उतरते हैं और ऐसे कई जनप्रतिनिधि आज हैं जो ऐसी विकट परिस्थिति में जनता के साथ में खड़े हैं और जनता का सहयोग कर रहे हैं। इनसे अन्य जनप्रतिनिधियों को भी सीखने की जरूरत है। वार्ड पंच जनप्रतिनिधि वार्ड के लिए सहयोग करता है अगर ऐसा ही सहयोग सभी जनप्रतिनिधि करें तो गांव में गरीब और पीडि़त कोरोना जैसी महामारी बीमारी से लडऩे के लिए तत्पर रहें। अगर ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरह सावधानियां बरती जाए और लोगों को सुविधाएं दी जाए तो कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post