डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
लॉकडाउन में गरीबों को थाना परिसर में भोजन के पैकेट किए वितरित
जुरहरा, रेखचंद्र भारद्वाज। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में किए गए लॉकडाउन में जुरहरा थाना पुलिस की ओर से गरीबों के लिए भोजन वितरण की अनूठी पहल की शुरुआत की गई है जिसके तहत लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन गरीबों के लिए भोजन के पैकेटों का वितरण थाना परिसर में किया जाएगा।
मंगलवार को स्थानीय थाना परिसर में गरीब परिवारों के लिए भोजन के पैकेट तैयार करवा कर लगभग 100 लोगों के लिए भोजन के पैकेट वितरण किए गए। भोजन के पैकेटों का वितरण डीएसपी कामां देवेंद्र सिंह राजावत की मौजूदगी में किया गया। जुरहरा थाना अधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि लॉकडाउन में गरीब तबके के लोगों को खाने-पीने के लिए परेशानी न हो इसके लिए गरीब परिवारों के लिए भोजन के पैकेटों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी थाना परिसर में गरीब परिवारों के लिए भोजन के पैकेट वितरण किए गए।