डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
लॉकडाउन की पालना में की मिसाल कायम, पत्रकार विजयपाल सैनी के दादाजी के अन्तिम संस्कार में केवल 11 आदमी हुए शामिल
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
शहर के वार्ड नंबर 6 में स्थित ढाणी मालियों वाली ऊपला बाढ़ में बुधवार को पत्रकार विजयपाल सैनी एवं राजकीय शिक्षक व स्काउट गाइड मास्टर स्वर्गीय श्रीराम बाबू सैनी के पिताजी समाजसेवी नाथूराम सैनी (80) का ह्रदय गति रुकने से बुधवार रात्रि साढ़े सात बजे निधन हो गया।
गुरुवार को सुबह लॉकडाउन व सरकार के आदेशों की पालना करते हुए उनके निवास स्थान पर केवल 11 आदमियों की मौजूदगी में ही अन्तिम संस्कार कर लोगों को देश- प्रदेश में चल रही लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दिया। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते अभी पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है लेकिन अन्तिम संस्कार में केवल 11आदमी ही शामिल होकर लॉकडाउन में अनूठी मिसाल कायम की। नाथूलाल सैनी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गये हैं।