रोइंग (अरूणांचल) एसपी संजय सैन ने इस तरह चुकाया माटी का कर्ज

 रोइंग (अरूणांचल) एसपी संजय सैन ने इस तरह चुकाया माटी का कर्ज

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।

कोरोना संक्रमण के इस काल में जहां अपने अपनों का साथ छोड़ते नजर आ रहे हैं वहीं अरुणाचल प्रदेश में लोअर दिबांग वैली जिले में जिला एसपी के पद पर काम कर रहे जयपुर जिले के शाहपुरा निवासी आईपीएस संजय सैन शाहपुरा के कोरोना वॉरियर्स के लिए आवश्यक सामग्री भिजवा रहे हंै।
आईपीएस संजय सैन ने कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और फिल्ड मे काम करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए फेस मास्क, पीपीई किट और फेस शील्ड को शाहपुरा डीएसपी नेहा अग्रवाल को भिजवाया है। गुरुवार को शाहपुरा डीएसपी नेहा अग्रवाल ने यह सभी समग्री रिसीव कर गुरुवार से कोरोना वॉरियर्स को बांटना शुरू कर दिया है। अपनी माटी के लिए जितना किया जाए, कम लगता है। यह ऐसा कर्ज है जिसे चुकाते रहने से ही संतोष आता है। यह कहना है पुलिस अधीक्षक संजय सैन का। जयपुर के शाहपुरा निवासी एसपी संजय सैन ने गुरुवार को कस्बे के कोरोना वॉरियर्स के लिए पीपीई किट, फेस शील्ड और मास्क की बड़ी खेप भिजवाई।
शाहपुरा डीएसपी नेहा अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स के लिए 15 हजार मास्क, 120 पीपीई किट व 120 फेस शील्ड आई है। इनमें से प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए तहसीलदार को 5 हजार फेस मास्क, 40 पीपीई किट और 40 फेस शील्ड दी गई है। चिकित्साकर्मियों के लिए बीसीएमएचओ डॉ. विनोद शर्मा और सीएचसी प्रभारी डॉ. हरीश मोहन मुद्गल को 5 हजार फेस मास्क, 40 पीपीई किट व 40 फेस शील्ड दी गई है। इसी तरह पुलिस को किट, शील्ड और मास्क वितरित किए गए हैं। गौरतलब है कि आईपीएस संजय के बड़े भाई आईएएस पवन सैन राष्ट्रपति सचिवालय में सचिव पद पर नियुक्त हैं, जबकि बड़ी बहन आईएएस ऋतु सैन दिल्ली में शहरी विकास मंत्रालय में निदेशक पद पर नियुक्त हैं।

मुख्यमंत्री प्रेम खांडू ने सराहा कम्युनिटी किचन कंसेप्ट को

अरूणांचल प्रदेश में रोइंग में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात संजय सैन ने बताया कि कोरोना महामारी आने पर जब हालात बिगडऩे लगे तब लोगों को राहत दिलवाने के प्रयास किए। लॉकडाउन के शुरूआत से ही मामले की गंभीरता समझी और रोइंग में सबसे पहले कम्युनिटी किचन की शुरूआत की। इसमें हर दिन करीब 300 लोगों का खाना बनवाकर वितरित करवाया। इससे जिले में वंचित लोगों को बहुत राहत मिली और इस कंसेप्ट को मुख्यमंत्री प्रेम खांडू ने मॉडल बताते हुए प्रदेशभर में लागू करवाया।


वायुसेना के जहाज से मंगवाए फेस मास्क

लॉकडाउन के शुरूआत में प्रदेश में पीपीई किट और थ्री लेयर के फेस्क मास्क वांछित मात्रा में उपलब्ध नहीं थे। रेल और विमान सेवा बंद हो चुकी थी। इस पर वायुसेना के अधिकारियों से तालमेल किया और उनके जंगी विमान से दिल्ली से पीपीई किट और फेस मास्क की खेप मंगवाई। एयरफोर्स के विमान से आई यह राहत किट प्रदेश में पहली बार पहुंची थी।
बचपन से ही थे संवेदनशील

सेवानिवृत्त शिक्षक पिता बोदीलाल सैन ने बताया कि संजय बचपन से ही संवेदनशील प्रकृति के रहे हैं। पढ़ाई के दौरान भी वे सहपाठियों की मदद किया करते थे। संवेदनशीलता का यह गुण अब भी बना हुआ है और वे समय-समय पर लोगों की मदद करते रहते हैं। दिल्ली में तैनाती के बाद उन्हें तीन साल के लिए हार्ड एरिया में ड्यूटी के लिए अरूणांचल में तैनात किया गया। जहां लॉकडाउन के दौरान वे गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post