डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
रीको द्वारा भूमि अधिग्रहण रोकने के संबंध में विधायक को दिया ज्ञापन
डूंगरपुर (लालशंकर रोत)। बिछीवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत शिशोद के गरदुना ग्रामवासियों द्वारा विधायक गणेश घोघरा के निवास पर ज्ञापन दिया गया। ग्राम वासियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2020 के अनुसार जिला डूंगरपुर में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने को लेकर उपखंड अधिकारी बिछीवाड़ा के आदेशानुसार सूची व खसरा नंबर का जिक्र है जिसमें भूमि को रीको हेतु चिन्हित किया जाना है।
वहीं गांव गरदुना व शिशोद के गरीब आदिवासी काश्तकार जो बरसों से उक्त जमीन पर बसे हुए हैं और उस जमीन पर खेती करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं व समय-समय पर बरसों से राजस्व विभाग को अपनी पेनल्टी जमा करवाते आ रहे हैं लेकिन उनको आज तक खातेदारी हक नहीं मिले हैं उन काश्तकारों को खातेदारी हक दिया जाए।
उक्त सूची में राजस्व ग्राम गरदुना के खसरा नंबर 532/2, 641/1, 559,1936/581 व 1958/2 का कोई जिक्र नहीं है जबकि तहसीलदार बिछीवाड़ा द्वारा गरदुना के उक्त खसरा नंबर पर काबिज लोगों को सूचित किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने उक्त विरोध को लेकर विधायक निवास पर पहुंचकर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व प्रधान देवराम रोत, ग्राम पंचायत शिशोद सरपंच विक्रम होता, पूर्व सरपंच पारस अहारी, लक्ष्मण लाल डामोर, हेमंत डामोर, नगीनचंद्र डामोर, नवीन ननोमां, शंकरलाल गमेती, गौतमलाल परमार, लक्ष्मण मनात, बालकराम, ओमप्रकाश गमेती, प्रकाश चंद्र रावल, शांतिलाल डामोर, बाबूलाल डामोर, कपिल हडात, सोहन सोलतिया, दशरथ गमेती, हीरालाल अहारी, जीवराज गमेती, अनीता, प्रियंका तथा भंवर आदि के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।