राशन कार्ड

 राशन कार्ड

रूप सिंह राजपुरी
रावतसर

नगर पालिका में
नए राशन कार्ड बनाने का
फरमान आया।
अफसर ने कर्मचारियों को
बुलाया और समझाया।
अच्छा काम घर से
शुरू करना चाहिए,
पहले अपने कार्ड बनाओ।
जब पास करने वाला मैं हूं
तो पांच सात नाम
ज्यादा ही चढ़ाओ।
नेता भी तो देश की
लुटिया डुबोते हैं।
हम तो इस गंगा में
सिर्फ हाथ धोते हैं।
सब ने फटाफट
फार्म जमा कराए
खूब फर्जी नाम टिकाए।
किसी ने मरे बाप को
जिन्दा दिखाया
साले को भाई बनाया
पड़ोसियों के बच्चे
अपने दिखाए
जुड़वां वाले खूब
राग गाए
कमाल तो तब
सामने आया
जब सफाई कर्मचारी ने
भी नौकरानी रखना बताया
नई उम्र का नया बाबू
सबके बाद आया
वो पांच सदस्यों का
परिवार लिख कर लाया
देख कर अफसर तमतमाया
डरपोक, मूर्ख, अकल के कच्चे
सिर्फ तीन बच्चे
हम सब ने तिगने चौगने
नाम जुड़वाये हैं
मुझे ही देख
मेरे दो ही हैं
पर मैंने आठ लिखाये हैं
बाबू बोला,
यह हिम्मत का काम है
मैं तो हालात का मारा हूं
आप सब शादी शुदा तो हो
मैं तो कुंवारा हूं…।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post