डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
राजेश हाडिया प्रभात गौरव अवार्ड 2020 से सम्मानित
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी। भोपाल की संस्था सिंधु प्रभात न्यूज, सीबीजी एज्युकेशन अन्तर्राष्ट्रीय संस्था, डब्ल्यूएसी पीपुल कौंसिल द्वारा अखिल अनुसूचित समन्वय परिषद् के तहसील अध्यक्ष राजेश हाडिया को समाज सेवा में उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रभात गौरव अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया।
संस्था के संस्थापक निदेशक विजय बजाज ने बताया कि राजेश हाडिया ने समाजसेवा में नये आयाम स्थापित किये हंै एवं विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में नि:स्वार्थ भाव से कार्य करते रहते है। संस्था द्वारा कला, साहित्य, शिक्षा, समाजसेवा, खेल, व्यवसाय, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले लोगो को भी सम्मानित किया गया। हाडिया को विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर, डालचन्द मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश आर्य, लालचंद मीणा, इन्द्रकुमार चेड़वाल, पूरण बुनकर, मनीष गोठवाल, बलवंत मीणा, सीताराम सिंघल, विक्रम यादव, बलवंत मुसोदिया, सोनू बंसल, चिरंजीलाल आर्य, अभिषेक कुमार, आशीष मातोरिया, पूरण यादव, विक्रम जितरवाल सहित मित्रों ने बधाई दी।