डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
रमजान के महीने में 24 घण्टे बिजली देने की मांग
भरतपुर। पैटर्न माइनॉरिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष व कांग्रेस कामां विधानसभा नेता इस्माइल खान काटपुरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर रमजान के मुबारक महीने में कामां विधानसभा क्षेत्र वासियों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की मांग की है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे पत्र में उन्होंने बताया कि रमजान के मुबारक महीने में रोजेदारों को परेशानी न हो इसके लिए बिजली की कटौती नहीं करते हुए 24 घंटे बिजली दी जाए जिससे रोजेदारों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो उन्होंने बताया कि रमजान का महीना इबादत का महीना होता है इस महीने में हमें अपने पड़ोसियों का भी पूरी तरह ख्याल रखते हुए इबादत करनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने आमजन से कोरोना महामारी के चलते देशभर में किए गए लॉक डाउन व सरकार की एडवाइजरी का भी पालन करने की अपील की है।