महिलाओं को लॉकडाउन में मिला रोजगार

 महिलाओं को लॉकडाउन में मिला रोजगार

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।

नगरपालिका ईओ सुरेश कुमार वर्मा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लॉकडाऊन में रोजगार देने के लिए मास्क तैयार करने की पहल की। ईओ वर्मा के निर्देशन में सीईओ बिहारीलाल मीणा की देखरेख में कपड़े के मास्क तैयार करवाये जा रहे हैं। करीब दर्जनभर महिलाओं को नगरपालिका द्वारा कपड़ा उपलब्ध करवाया गया है। उस कपड़े से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने-अपने घरों में मास्क तैयार कर रही हैं। सीईओ मीणा ने बताया कि महिलाओं को रोजगार देने के लिए नगरपालिका एक सलवट के मास्क तैयार करने के बदले दो रूपये पचास पैसे प्रति नग दे रही है। वहीं दो सलवट वाले मास्क के तीन रूपये प्रति नग से मास्क की मजदूरी महिलाओं को दे रही है। रविवार को ईओ सुरेश कुमार वर्मा व सीईओं बिहारीलाल मीणा ने शाकम्भरी गेट पुलिस थाने के पास पुलिसकर्मियों, स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स व पुलिस मित्र के जवानों को नि:शुल्क मास्क वितरित किये।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post