ब्राह्मण नवयुवक मण्डल ने खाने के पैकिट वितरित किए

 ब्राह्मण नवयुवक मण्डल ने खाने के पैकिट वितरित किए

झाड़ोल (उदयपुर), पंकज जोशी। उदयपुर के झाडोल उपखण्ड के गोदाना के में ब्राह्मण नवयुवक मंडल द्वारा हॉस्पिटल झाड़ोल तथा अन्य व्यक्तियों को जो लोग मांग के खाने वाले तथा दिहाड़ी लेबर वाले लोगों को खाने के पैकिट और टिफिन बना के वितरण किए।
इसके अलावा इन लोगों को सेनेटाइज और मास्क उपयोग करने के बारे में बताया। वितरण करने वालों में पंडित गोपाल जोशी, दिलीप जोशी, मुकेश जोशी, भरत जोशी, नरेन्द्र, भरत जोशी, दिलीप सुथार, किसन जोशी, सुनील जोशी व दिनेश जोशी आदि रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post