बेसहारा पशुओं की मदद को आगे आया शाहपुरा मोबाइल एशोसिएशन

 बेसहारा पशुओं की मदद को आगे आया शाहपुरा मोबाइल एशोसिएशन

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।

लाकडाउन के कारण शाहपुरा बंद है इसलिए जो आवारा पशु शहर के अंदर घुमकर चरते थे, उन्हें इन दिनों चारा-पानी की कमी हो रही है। बेजुबान पशुओं की ऐसी हालात को देखते हुए शाहपुरा मोबाइल एसोसिएशन ने शनिवार से आवारा घूम रही गायों के लिए हरे चारे व पानी पिलाने की व्यवस्था की है । पिछले तीन दिन से हरा चारा, सब्जी लाकर गायो को खिलाई जा रही है।
एसोसिएशन सदस्य तरूण टांक ने बताया कि गायो को खिलाने के लिए हरा चारा गाँवो से लाया जा रहा है तथा मंडी से सब्जियां खरीद कर गायो को खिलाई जा रही है। नगरपालिका उपाध्यक्ष रविश खटाणा ने भी गायो के लिए चारे की ट्रालियाँ शहर मे भिजवाई है । एशोसिएशन सदस्य तरुण टांक ने लोगो से अपील की है कि गाय को रोज एक रोटी खिलाये तथा चारे पानी की व्यवस्था करें।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post