बागोली में कोरोना योद्धाओं का भव्य स्वागत

 बागोली में कोरोना योद्धाओं का भव्य स्वागत

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागोली में लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं का पुष्प माला व साफा पहनाकर ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए भव्य स्वागत किया।
उदयपुरवाटी बार संघ अध्यक्ष एड. जतन किशोर सैनी ने बताया कि पचलंगी चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह भूकर एसआई तथा समस्त स्टाफ के साथ-साथ डॉक्टर नीरज सैनी पीएचसी पचलंगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला, अखबार वितरक किशन लाल, महेश का गुलाब का फूल देकर सम्मान किया गया।
पचलंगी पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण पूरा सहयोग दें साथ ही सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी अपने-अपने घरों में रहें स्वस्थ रहें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलें। प्रशासन का पूरा सहयोग दोगे, तभी लोकडाउन के दौरान कोरोना महामारी से जीतेंगे। इन सभी योद्धाओं का ग्रामीणों ने गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा कर करतल ध्वनि से स्वागत किया। डॉक्टर नीरज सैनी ने कहा कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें, अपने हाथों को बार-बार धोते रहने की नसीहत दी। इस दौरान चंवरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एडवोकेट जतन किशोर सैनी, पूर्व सरपंच फूलचंद, राजेश बॉयल, मुकेश मेघवाल, मुकेश टांक, नागर मल रामकुमार, कैलाश चंद्र, सरदारा राम माली, राजेंद्र प्रसाद, बनवारी, रामूराम, अर्जुन ठेकेदार, किशन, शीशपाल सहित ग्रामीण सोशियल डिस्टेंस की पालना करते हुए मौके पर मौजूद थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post

Close