डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्मिकों ने दिया 61 लाख का योगदान
डूंगरपुर (लालशंकर रोत)।
सामाजिक सरोकारों में सदैव अग्रणी रहे बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्मिकों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने और आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड-19) में 61 लाख 9 हजार 387 रूपए का योगदान किया है।
बैंक अध्यक्ष आर.सी. गग्गड़ ने बताया कि आज समूचा देश कोरोना वायरस के चलते आपदा की स्थिति में है। ऐसे में बैंक के स्टाफ सदस्यों ने समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड-19) के लिए यह राशि जुटाई है। बैंक द्वारा यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में भिजवा दी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए राजस्थान के 21 जिलों की 852 शाखाओं, 12 क्षेत्रीय कार्यालयों एवं अजमेर स्थित प्रधान कार्यालय में कार्यरत 2935 कार्मिकों ने अपने एक दिन के उपार्जित अवकाश समर्पण किया है।
बैंक अध्यक्ष गग्गड़ ने बताया कि राजस्थान के सबसे बड़े ग्रामीण बैंक के रूप में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्मिकों द्वारा इससे पूर्व भी समय-समय पर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर किसी भी आपदा के आने पर सहयोग प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि बैंक में महिला पीएमजेडीवाई के 22 लाख खाते हंै, जिनमें भारत सरकार द्वारा प्रति खाता 500 रूपए हस्तांतरित करने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहा है। बैंक शाखाओं के साथ ही 3700 से अधिक बैंक मित्रों द्वारा भी सॉशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेनिटाईजर का उपयोग कर खाताधारकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान सेवाओं के लिए बैंक द्वारा प्रत्येक बैंक मित्र को 1000 रूपए का अतिरिक्त आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया है।