प्रशासन की मदद के बिना ग्रामीण कोरोना से बचाव के लिए कर रहे काम

 प्रशासन की मदद के बिना ग्रामीण कोरोना से बचाव के लिए कर रहे काम

झाड़ोल (उदयपुर), पंकज जोशी। उपखण्ड के  बागपुरा  गांव में ग्रमीणों की मदद से कोरोना बचाव को लेकर लोगों को समझाया जा रहा है और कोरोना से बचाव के लिए सलाह दी जा रही है कि, अपने घर में ही रहो ये ही बचाव है। हाथों को बार बार साबुन से धोओ, गरम पानी पियो, सेनेटाइस का उपयोग करो तथा मुंह पर मास्क लगाओ।

ग्रामीण युवाओं और बुजुर्गों ने सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ग्राम को बिल्कुल बंद कर रखा है। इस काम में बागपुरा ग्राम पंचायत प्रभारी श्याम सुंदर जोशी, पंचायत कनिष्ठ लिपिक बागपुरा व प्रभारी भेरू लाल शर्मा ग्राम पंचायत गोरन सहित युवा अपना सहयोग कर रहे हैं।

 

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post