डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
पुलिस मित्र करेंगे पुलिसकर्मियों की सहायता
डूंगरपुर, लालशंकर रोत।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशानुसार चांदमल सिंगारिया शहर कोतवाल के निर्देशन में पुलिस मित्र बनाए गए जो पुलिस के सहयोग हेतु कार्य करेंगे। इसमें कॉन्स्टेबल आशीष रोत व सुनील बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस मित्रों का गठन किया गया।
इसमें रेडीमेड एसोसिएशन के दिलीप जैन रुपाली गारमेंट्स, दीपेंद्र मोची कला स्टूडियो एवं नवीन अटवानी साई कलेक्शन का सहयोग रहा। सुबह 8 बजे से सभी पुलिस मित्र प्रतिदिन सभी नाकाबन्दी पोइंट पर पुलिस जाप्ते के साथ ड्यूटी में मदद करेंगे। पुलिस मित्रों का रेडीमेड एसोसिएशन द्वारा टीशर्ट पहनाकर गुलाब के फूल एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कोतवाली थाना के एएसआई रफीक मोहम्मद ने सभी पुलिस मित्रों को पॉइंट पर ड्यूटी की जानकारी दी।