डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
पुलिस दिवस पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान
उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
उदयपुरवाटी उप खंड क्षेत्र में जब से लोकडाउन लागू हुआ है तब से ही लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। वहीं पुलिस के जवान सड़कों पर घूम-घूम कर लोगों से लॉक डाउन की पालना करवा रहे हैं। गुरुवार को उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह भूकर के नेतृत्व में पुलिस के जवानों का हौसला अफजाही करने के लिए पुलिस दिवस पर समाजसेवी मदनलाल भावरिया के सानिध्य में डॉ. के.के यादव द्वारा साफा व पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया।
समाज सेवी मदनलाल भावरिया ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण जब आप और हम घरों में कैद हैं वही हमारे कोरोना योद्धा जैसे पुलिस के जवान व चिकित्सा कर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। धन्यवाद ऐसे कोरोना योद्धाओं को जो लोगों की सेवा में दिन रात जुटे हैं। पुलिस के जवानों के सम्मान के साथ-साथ ही चिकित्सा कर्मियों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। लॉक डाउन के दौरान लोग अपने-अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें, सावधान रहें, सरकार के आदेशों की पालना करें द्य इस दौरान इंजीनियर विकास यादव, अनिल कुड़ी पचलंगी, सुभाष आदि लोग मौजुद थे।