डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
पाल माथूगामड़ा की सरपंच आशा देवी ने वार्ड पंचों के साथ मिलकर लोगों को किया जागरूक
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।
डूंगरपुर जिले के पाल माथूगामडा ग्राम पंचायत की सरपंच आशा देवी ने वार्ड पंचों को अपने अपने वार्ड में और पूरी ग्राम पंचायत में कोई भी व्यक्ति बाहर से आया हो उसको 14 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने के लिए और किसी से नहीं मिलने के लिए जन जागरूकता अभियान से लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि, गांव में किसी भी व्यक्ति को बुखार सर्दी जुकाम खांसी जैसे लक्षण होने पर संबंधित वार्ड पंच से संपर्क करें। वहां से सीधा हॉस्पिटल के लिए व्यवस्था कर डॉक्टर की सलाह ली जाएगी। कोई भी इस वैश्विक महामारी बीमारी को छुपाने का काम नहीं करें जो कुछ समस्याएं आए तत्काल प्रभाव से सूचित करें ताकि स्वच्छ गांव स्वस्थ गांव बना रहे।
सरपंच आशा देवी ने वार्ड पंच को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी ग्राम पंचायत में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। अपने अपने वार्ड में अगर कोई ऐसे परिवार हैं तो उन्हें चिन्हित कर जरूरतमंदों को भोजन सामग्री की व्यवस्था की गई है हाथों हाथ सामग्री वितरण की जाएगी। इसी निर्देश पर वार्ड पंच महेंद्र सिंह पवार ने सर्वे कर एक जरूरतमंद परिवार को राशन सामग्री वितरण की।