डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
पक्षियों के लिए लगाए पानी के परिंडे
उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
उदयपुरवाटी. कस्बे के वार्ड नंबर 5 में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए तथा साथ ही यह संकल्प लिया गया कि गर्मी के मौसम में कम से कम 51 परिंडे लगाए जाएंगे जिसमें प्रतिदिन साफ सफाई करके पानी की आपूर्ति की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता रामधन कटारिया ने बताया कि गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर परिंडे लगाए जाएंगे। जिसमें पानी डालने की जिम्मेदारी अलग-अलग कार्यकर्ताओं को दी गई है। इस दौरान प्रदीप सैनी, सांवरमल सैनी, सुनील कटारिया, रामस्वरूप तसीड़ आदि लोग मौजूद थे।