पंचायत मुख्यालय बदले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 पंचायत मुख्यालय बदले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पंचायत चुनाव में भाग न लेने का लिया निर्णय
जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज।
क्षेत्र के गांव ऊँचेडा में अटल सेवा केंद्र पर सोमवार की दोपहर को गांव ऊँचेडा व परेही के ग्रामीणों के द्वारा परिसीमन के तहत ग्राम पंचायत ऊँचेडा का मुख्यालय बदलकर ग्राम खेड़ली गुमानी किए जाने का विरोध जताते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों द्वारा पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान काफी संख्या में ग्राम ऊँचेडा व परेही के महिला-पुरुष हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन में शामिल रहे।
मिली जानकारी के अनुसार उपतहसील की ग्राम पंचायत ऊँचेडा का मुख्यालय हाल ही में परिसीमन के तहत बदल कर ग्राम खेड़ली गुमानी किया गया है जिसके चलते सोमवार की दोपहर को ग्राम परेही व ऊँचेडा के ग्रामीणों के द्वारा अटल सेवा केंद्र पर एकत्रित हो हाथों में नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया और आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस दौरान मुख्य रूप से लल्लू, जैकम, बालमुकुंद, शिवदत्त, मूलचन्द, ईशर, अशरफी देवी, तबस्सुम, दीना, जेकम परेही सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post