डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी पूर्व में किए जा चुके हैं गिरफ्तार
जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज। स्थानीय थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने एवं अपहरण कर ले जाने के मामले में दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं उक्त मामले में नामजद दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
जुरहरा थाना अधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि ग्राम सहसन निवासी एक जने ने उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दिनांक 27.06.2018 को तीन आरोपियों के खिलाफ जुरहरा थाने में दर्ज कराया गया था जिसमें प्रार्थी की पुत्री को पूर्व में ही दस्तयाब कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी अजरु पुत्र मुबीन जाति मेव निवासी ग्राम झोपड़ी थाना जुरहरा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।