डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
त्रिवेणी पुलिस चौकी में छाया की व्यवस्था कर मास्क बांटे
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
एयु स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुल्तान सिंह पलसानियां के निर्देश पर बैंक कर्मचारियों ने त्रिवेणी पुलिस चौकी में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए छाया की व्यवस्था कर समस्त स्टाफ को मास्क बांटे गये।
एयु बैंक शाहपुरा के वॉइस प्रेसिडेंट ने बताया कि गरीब, मजदूरों के साथ ही हमें दिन -रात सेवा में लगे कार्मिकों का भी ध्यान रखना चाहिए। ये हमारा नैतिक दायित्व है। इस दौरान हैड कांस्टेबल मूलचंद मीणा ने बताया कि जयपुर और सीकर बॉर्डर होने की वजह से पूरे समय कर्मियों को तैनात रहना पड़ता है और इसके लिए बैंक को छाया की व्यवस्था के बारे में अवगत करवाया जिसके तुरंत बाद ही व्यवस्था कर दी गई और हम इसके लिए बैंक का आभार व्यक्त करते हैं। इस दौरान बैंककर्मी और सीएसआर टीम के मनोज यादव, कमलेश मंडोलिया, समाज सेवी सुभाष पोषवाल, पुलिसकर्मी जितेंद्र, पिंटू सिंह, हरपाल यादव, सुभय सिंह गुर्जर समेत पूरा स्टाफ मौजूद था।