डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
त्रिवेणी धाम के खोजीद्वाराचार्य रामरिछपाल दास महाराज ने भारतीय नववर्ष की दी देशवासियों को शुभकामनाएं
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी। धार्मिक तीर्थ स्थल त्रिवेणी धाम के खोजीद्वाराचार्य रामरिछपाल दास महाराज ने भारतीय विक्रम संवत 2077 की पावन बेला पर सभी आर्यावर्त भारत देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए त्रिवेणी धाम में यज्ञ हवन कर कोरोना वायरस के खात्मा की कामना की।
महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि कोरोना का कहर विश्व सहित पूरे भारत देश में जारी है। कोरोना का बचाव ही उपाय है इसलिए आप अपने बचाव के लिए सुरक्षा और अनुशासन का कवच पहनकर रहे। भारतीय नववर्ष की पावन बेला पर आप सभी निरोग, स्वस्थ्य, कल्याणकारी बने। कोरोना वायरस से भारत मुक्त हो और कोई भी दुखी नही हो। सभी लोग निरोगी और सुखी रहे। इस दौरान महाराज ने भगवान ठाकुर जी व सीताराम जी की विशेष पूजा अर्चना कर देशवासियों के स्वस्थ रहने की दुआ मांगी।