ड्यूटी के साथ – गरीबों की सेवा कर डीएसपी नेहा अग्रवाल निभा रही अपना फर्ज

 ड्यूटी के साथ – गरीबों की सेवा कर डीएसपी नेहा अग्रवाल निभा रही अपना फर्ज

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।

कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद शाहपुरा, मनोहरपुर, अमरसर, विराटनगर पुलिस थाना इलाके सहित आसपास के गांवों में लॉक डाउन का असर साफतौर से देखने को मिल रहा है। शाहपुरा डीएसपी नेहा अग्रवाल, थानाप्रभारी महेंद्र चौधरी व स्थानीय प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से लॉकडाउन इन क्षेत्रों में सफल साबित हो रहा है।
शाहपुरा डीएसपी नेहा अग्रवाल पुलिस फोर्स के साथ शहर के विभिन्न चौराहों, मोहल्लों व गलियों में घूम घूम कर लोगों को जागरूक कर रही हैं। डीएसपी अग्रवाल द्वारा लोगों से बार बार आह्वान किया जा रहा है कि वह अपने घरों में रहें और जरूरत पडऩे पर ही अपने घरों से बाहर निकलें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोये, अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना करे, बाहर से आने वाले लोगों की सूचना तुरन्त प्रशासन को दे। डीएसपी अग्रवाल ने कहा कि पुलिस जनता के साथ है और उनकी हर संभव मदद करने के लिए चौबीसो घंटे तैयार है।
शाहपुरा डीएसपी नेहा अग्रवाल ने बताया कि शहरवासियों व क्षेत्र वासियों की मदद के लिए पुलिस ने आपात व थाने के नंबर सहित अन्य विभागों ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। प्रशासन द्वारा दुकानें खुलीं रखने के लिए कुछ समयावधि जारी कर रखी है। उस समय के अनुसार लोग अपनी जरूरत की चीजें दुकानों से खरीद कर ला सकते है। उसके बाद दुकानों को बंद करवा दी जाती है। वहीं पुलिस प्रशासन के आला अफसर सुबह से ही भ्रमण पर रहकर निगरानी करते रहते है। वही नगरपालिका, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति समेत अन्य कार्यालयों के कई कर्मचारी शहर को विसंक्रमित करने में जुटे है।
शाहपुरा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद
लॉक डाउन के दौरान जहाँ शाहपुरा पुलिस एक तरफ सड़कों पर पूरी तरह से मुस्तैद है और लॉक डाउन का उललंघन करने वालों पर सख्ती कर रही है। वहीँ दूसरी तरफ शाहपुरा डीएसपी नेहा अग्रवाल, थाना प्रभारी महेंद्र चौधरी अपनी टीम के साथ अपने थाना क्षेत्र में देर रात तक गरीबों तक राहत पहुंचाने का काम कर रहे है। कई गरीबों के लिए खाने के पैकेटों की व्यवस्था की गई। शाहपुरा डीएसपी गरीबो के हित में जो कार्य कर रही है उनकी लोग काफी सराहना कर रहे है।तथा क्षेत्र में भामाशाहों द्वारा भी जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।
प्रशासन कर रहा रसायनों का छिड़काव
नगरपालिका व पंचायत प्रशासन टीम ने शहर व गांवों में रसायनों से सड़कों, बस अड्डों, सार्वजनिक स्थानों, नालियों समेत कई जगहों पर छिड़काव किया जा रहा है। ताकि लोगो को इस गम्भीर महामारी से बचाया जा सके। महामारी को जड़ से मिटाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह दिनरात मेहनत कर रहा है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post