जैन धर्मावलंबियों ने महावीर जयंती पर घरों में ही की पूजा

 जैन धर्मावलंबियों ने महावीर जयंती पर घरों में ही की पूजा

जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।

जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2619 वां जन्म कल्याणक जैन समाज द्वारा सोमवार की शाम को घरों में रहकर ही मनाया गया। स्थानीय जैन समाज की ओर से महावीर जयंती के अवसर पर जहां दिन में गरीब व असहाय परिवारों के लिए भोजन के पैकेटों का वितरण किया गया वहीं देर शाम को जैन धर्मावलंबियों की ओर से अपने घरों पर दीपक जलाकर रोशनी की गई और अपने घरों में रहकर ही महावीर चालीसा व महावीर आष्टक का जाप किया गया।
जैन समाज के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के कारण घरों में ही रहकर जैन बन्धुओं द्वारा महावीर जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान किये गए। जैन बन्धुओं द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप-प्रज्वलित कर महावीर चालीसा सहित महावीर आष्टक का जाप किया गया है। वहीं देर शाम घरों में दीप जलाकर रोशनी की गई। गौरतलब है कि महावीर जयंती पर जैन समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली जाती रही है लेकिन इस बार कोरोना महामारी से देश भर में लॉक डाउन व सरकार की एडवाइजरी का पालन करते हुए जैन समाज की ओर से घरों में रहकर महावीर जयंती अपने परिवार के साथ मनाई गई।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post