डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
जिला स्पेशल टीम की झोलाछाप के विरुद्ध एक और कार्रवाई
डूंगरपुर, लालशंकर रोत। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जिला विशेष टीम ने 20 मार्च 2020 को पुलिस थाना धम्बोला में पीठ गांव में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित करते झोलाछाप डॉक्टर अनिल राय चौधरी पिता प्रमोद राय निवासी बानेश्वरपुर जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल को दवाईयों के साथ पकड़कर पुलिस थाना धम्बोला को सुपुर्द किया।
गौरतलब है कि विगत दिनों धम्बोला सर्कल में सीमलवाड़ा कस्बे में 1 युवक की झोलाछाप डॉक्टर के हाथों इलाज के दौरान मौत हुई थी जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। जिसके बाद भी झोलाछाप बेखौफ होकर अवैध क्लीनिक संचालित कर रहे हैं। इसको देखते हुए डीएसटी ने जिलेभर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। अभियान में टीम सदस्य पुष्पराज सिंह, धर्मवीर सिंह, नवीन, महावीर, मुकेश व पंकज मौजूद रहे।