चौमू में पानी को लेकर वार्ड पार्षद बैठे भूख हड़ताल पर

 चौमू में पानी को लेकर वार्ड पार्षद बैठे भूख हड़ताल पर

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी। चौमू में स्थित वार्ड नंबर 16 में पिछले एक माह से जलदाय विभाग के नलो में पानी नहीं आने कारण आखिरकार बुधवार को वार्डवासियो का गुस्सा फूट पड़ा और पानी की समस्या को लेकर वार्ड पार्षद भूख हड़ताल पर बैठ गए।
गौरतलब है कि वार्ड नंबर 16 में पानी की समस्या को लेकर चौमू विधायक रामलाल शर्मा भी जलदाय विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों के फटकार लगा चुके इसके बावजूद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। पानी की समस्या को लेकर वार्ड पार्षद अब भूख हड़ताल पर बैठे है। लोगों ने बताया कि करीब एक माह से जलदाय विभाग के नलो में पानी नही आ रहा है इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जलदाय विभाग कोई ध्यान नही दे रहा है। इससे लोगों में जलदाय विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post