डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
चेम्बर ऑफ कॉमर्स मध्यम व्यापारियों को करेगा बिना ब्याज आर्थिक मदद , व्यापारियों को मिले कोरोना वॉरियर्स का दर्जा
डूंगरपुर (लालशंकर रोत)।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष के.के. गुप्ता, महामंत्री प्रभुलाल पटेल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप जैन ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर जिले के समस्त व्यापारियों का कोराना के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग करने पर तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, संकट की इस घड़ी में व्यापारियों ने अपनी जान की परवाह न कर जनता को असुविधा न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा है एवं आगे भी इसका पूरा ध्यान रखेंगे।
जिला अध्यक्ष के के गुप्ता ने कहा कि, जिन व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खुले रखकर जनता की सेवा की है वे तो बधाई के पात्र हंै लेकिन वह व्यापारी भी जिनके प्रतिष्ठान बन्द हैं एवं जो सरकार के निर्देशों का पालन कर लॉक डाउन के प्रति पूरी तरह से कटिबद्ध हंै वह भी बधाई के पात्र हैं।
गुप्ता ने कहा कि, व्यापारी भी कोराना वारियर्स है जिन्होंने प्रशासन एवं जनता को अपना पूरा सहयोग कर राष्ट्रीय धर्म के प्रति अपने कर्तव्य का पालन किया है। गुप्ता ने व्यापारियों से आह्वान किया है वे सरकार के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाना तथा ग्राहक को भी इसके लिये पूरी तरह प्रेरित करने का आह्वान किया है। साथ ही अपनी दुकानों को प्रात: 8 से सायं 8 बजे तक पूरे समय खोलने का आग्रह किया ताकि जनता में सामान लेने की भगदड़ न मचे एवं सोशल डिस्टेसिंग की पूरी तरह से पालना हो सके। व्यापारियों से सभी सामग्री उचित मूल्य पर ही बेचने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया है कि, प्रत्येक व्यापारी कम से कम दो गरीब परिवारों को भोजन सामग्री नि:शुल्क देकर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी आवश्यक रुप से निभायें तथा अपने घर एवं मौहल्ले में बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति की सूचना प्रशासन को देवें एवं उसकी मेडिकल जांच करावें। गुप्ता ने प्रशासन एवं पुलिस विभाग से भी आग्रह किया है कि व्यापारियों को पूरा सहयोग प्रदान करें ताकि व्यापारी को अपने कर्तव्य पालन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
चेम्बर के सदस्यता वाले मध्यम परिवार के व्यापारियों को आर्थिक राशि की मदद भी चेम्बर से की जायेगी जिसको बिना ब्याज वापस लिया जायेगा। राशि का निर्धारण व्यापार की स्थिति देखते हुए लिया जायेगा। लाकडाउन अवधि में राज्य के व्यापारियों के समक्ष पैदा हुई समस्याओं के निस्तारण के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केके गुप्ता ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन लिखकर राज्य के सर्वश्रेष्ठ सेवाभावी व्यापारी के लिए 8 मांगों पर राहत दिलाने को लेकर मांग की गई।
- लोक डाउन की अवधि में व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद रहे हैं अत: इस अवधि में उनके बिजली के बिलों को माफ किया जाए।
- व्यापारियों को जिनके प्रतिष्ठान लोक डाउन अवधि में बंद रहे हैं उनके लोक डाउन समाप्त होने के बाद बिना ब्याज एवं बिना गारंटी के लोन प्रदान किया जाए ताकि वह अपना व्यापार सुचारू रूप से नियमित कर सकें।
- व्यापारियों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देकर उन्हें भी 50 लाख का सुरक्षा बीमा दिया जाए।
- व्यापारियों के बैंकों में चल रहे कमर्शियल एवं आवासीय लोन एवं सीसी लिमिट पर लोक डाउन प्रारंभ होने की दिनांक से समाप्ति की दिनांक तक का ब्याज माफ किया जाए।
- लोक डाउन की अवधि में जिन व्यापारियों की किराए की दुकानें हैं उन्हें विशेष फंड आवंटित किया जाए जिससे वे अपने प्रतिष्ठानों का किराया चुका सकें।
- लॉक लॉक खोलने के बाद जितनी भी ऑनलाइन कंपनियां हैं उन्हें 6 माह के लिए प्रतिबंधित किया जाए जिससे गरीब एवं मध्यम वर्ग के व्यापारी को रोजगार एवं समृद्धि मिल सके।
- व्यापारियों को निश्चित मापदंडों के अनुरूप निशुल्क बीमा का प्रावधान किया जाए तथा टैक्स चुकाने वाले व्यापारियों को पेंशन का प्रावधान भी रखा जाए।
- व्यापारियों के परिवार के व्यक्ति जो विदेश एवं अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उन्हें वापस डूंगरपुर लाया जाए।
इन मांगो पर गंभीरता से विचार कर व्यापारियों को राहत पहुंचाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई और डूंगरपुर के व्यापारियों से कहा कि किसी प्रकार की असुविधा होने पर व्यक्तिगत रुप से मोबाईल पर के.के. गुप्ता अध्यक्ष – 992911189 एवं प्रभुलाल पटेल महामंत्री से संपर्क करें।