गोगुन्दा व्यापार मंडल ने 51 हजार की राशि कोरोना आपदा कोष में जमा करवाई

 गोगुन्दा व्यापार मंडल ने 51 हजार की राशि कोरोना आपदा कोष में जमा करवाई

गोगुन्दा (उदयपुर), गोपाल जैन।

लोक डाउन के कारण कई दिहाड़ी मजदूर परिवार व बेघर परिवारों के लोगों के भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई। राज्य सरकार ने ऐसे परिवारों को खाद्य सामग्री मुहैया करवाने का निर्णय लिया था। इसके साथ ही सरकार ने प्रशासन के माध्यम से भामाशाह से आर्थिक सहयोग करने की अपील की है।
गोगुंदा के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई अपील पर गोगुन्दा व्यापार मंडल की ओर से 51 हजार रुपये की राशि कोरोना आपदा कोष में जमा करवाई। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष गौतम सिंघवी सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही गोगुन्दा तहसीलदार विमलेंद्र सिंह राणावत ने सभी व्यापारियों का आभार प्रकट किया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post