गोकुलपुरा सरपंच जेल्पा देवी डेंडोर ने खाद्य सामग्री बांट निभाया जनप्रतिनिधि का धर्म

 गोकुलपुरा सरपंच जेल्पा देवी डेंडोर ने खाद्य सामग्री बांट निभाया जनप्रतिनिधि का धर्म

डूंगरपुर (लालशंकर रोत)।

लॉक डाउन के कारण दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले निराश्रित असहाय कमजोर तबके एवं जरूरतमंदों के परिवार को गोकुलपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच जेल्पा देवी डेंडोर द्वारा घर-घर जाकर खाद्य सामग्री प्रत्येक परिवार को 5 किला आटा, 1 किलो चावल, 500 ग्राम दाल, 500 ग्राम तेल, 1 किलो आलू तथा 1 किलो हरी सब्जियां सहित मसाले वितरित किए और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सावधान रहने के लिए और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया तथा प्रत्येक परिवार के सदस्यों को मास्क व सैनिटाइजर वितरण किया गया और लोगों से अपील की कि वे घर में ही रहें बाहर ना जावें किसी भी तरह की समस्या हो तो हमसे संपर्क करें हम आपकी हर समस्या का हल करेंगे जो आपकी जरूरत है हम पूरा करेंगे लेकिन घर में ही रहे आप इस विकट परिस्थिति में बिना वजह घर से बाहर न जाए और घर में रहने की कोशिश करें।
इनके साथ में सचिव नैना पहाड़, पटवारी वार्ड पंच और गांव के समाजसेवी प्रबुद्ध जन लोगों ने सरपंच की अपील को सराहनीय कदम बताया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post