डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
गीत के माध्यम से कवि मानकचंद ‘रविÓ की कोरोना से बचाव के लिए अपील
जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।
विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां इस समय पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन है और विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग देश की जनता की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं और घर-घर जाकर गरीब व असहाय लोगों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से भी देश की जनता के लिए कोरोना वायरस से बचाव के तरह-तरह के संदेशों, गीतों व भजनों को भी शेयर किया जा रहा है जिससे आमजन इस महामारी के खिलाफ सचेत रह सके।
इसी दिशा में जुरहरा कस्बा निवासी कवि मानव चंद ‘रविÓ एवं उनकी पार्टी के अनिल साहू, रोहताश शेखावत, अशोक माहौर के द्वारा ‘देशवासियों ध्यान से सुन लो घरों में अंदर रहना है, जरा चूक नहीं होने देनी मोदी जी का कहना हैÓ गीत के माध्यम से आमजन से घरों में अंदर रहने, लॉक डाउन का पालन करने व सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करने का संदेश भी दिया गया है। गौरतलब है कि कवि मानकचंद के द्वारा पूर्व में भी ‘कोरोना वायरस यह महामारी इसको दूर भगाना हैÓ गीत के द्वारा क्षेत्रवासियों को जागरूक किया गया था उन्होंने बताया कि उनका केवल एक ही उद्देश्य है कि उनके गीतों के माध्यम से देशवासी सचेत रहकर व सरकार की एडवाइजरी का पालन कर तेजी से पैर पसार रही कोरोना वायरस महामारी से अपना व अपने परिवार का बचाव कर सकें और सरकार के मिशन को सफल बना सकें।