खोरी मोहनकुई धाम का होगा जीर्णोद्धार, पूजा अर्चना के साथ काम शुरू

 खोरी मोहनकुई धाम का होगा जीर्णोद्धार, पूजा अर्चना के साथ काम शुरू

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी। खोरी स्थित मोहनकुई धाम के मंदिर का त्रिवेणीधाम महाराज रामरिछपाल दास के आशीर्वाद से व आमजन के सहयोग से जीर्णोद्धार के लिए मंदिर महंत हरिओम दास जी के सानिध्य में नींव का मूहूर्त लगाकर शुभारंभ किया। पंडित विद्वान अंबिकेश शर्मा, पवन शर्मा ने मंत्रोचार से पूजा अर्चना कर मंदिर के जीर्णोद्धार की नींव रखवाई।
बाबूलाल यादव, शिम्भू कुमावत ने बताया कि मंगलवार को मंदिर में चादरपोशी के समय यह निर्णय लिया गया था कि मंदिर का जीर्णोद्धार आमजन के सहयोग से किया जायेगा। भामाशाह खेमचंद जोशी ने बताया कि मोहनकुई धाम से खोरी समेत आसपास के गांवो के लोगों की आस्था जुडी हुई है जिससे आमजन ने निर्णय किया था कि मंदिर भवन का कायाकल्प आमजन के सहयोग से बदला जाये जिसका विधी विधान से शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर शिम्भू कुमावत, हनुमान ढबास, जगदीश कुमावत, ठेकेदार सुल्तान यादव, धर्मपाल यादव, रामकरण रावत समेत अनेक श्रृद्धालु मौजूद थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post