डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
खाद्य सामग्री वितरण करने में लगी है एचएफ एनजीओ की टीम
उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
उदयपुरवाटी कस्बे सहित आसपास के गांव में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निर्धन असहाय लोगों को घर-घर जाकर एचएफ एनजीओ की टीम खाद्य सामग्री वितरित कर रही है जो खाद्य सामग्री वितरित करवाई जा रही है उसमें भामाशाह व समाज सेवकों का भी सहयोग हो रहा है। इस दौरान एचएफ एनजीओ के सदस्य मनीष सैनी तवर जूस सेंटर प्रकाश सैनी निवास बैटरी रामस्वरूप सैनी प्रकाश सैनी रामसागर. शैतान नानूराम सैनी सुभाष सैनी समाजसेवी लालचंद सैनी नांगल. आदि लोग निर्धन असहाय.और झुग्गी झोपड़ी वाले लोगों तक घर-घर जाकर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं।