डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
कोरोना से बचाव को लेकर शिक्षकों ने चलाया जागरूकता अभियान
केकड़ी। निकटवर्ती गांव मण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने शनिवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए लाउडस्पीकर से ग्रामवासियों को जागरूक किया।
प्रधानाध्यापक भगवानलाल जाट एवं सभी शिक्षकों ने ग्रामवासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधान व सतर्क रहने, मास्क का प्रयोग करने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नही जाने, आवश्यक नही होने पर यात्रा नही करने और साथ ही घर व आस-पास साफ-सफाई रखने की भी अपील की। इस अवसर पर शिक्षक दिनेश वैष्णव ने कहा कि मानव के अस्तित्व और इस राष्ट्रीय आपदा में सहयोग के लिए शिक्षक समाज भी तैयार है।
इस दौरान संस्था प्रधान भगवानलाल जाट, अध्यापिका लीला देवी साधु, शिक्षक दिनेश वैष्णव, रीना कुमारी, सुनिता चौधरी, कीर्ति परिहार, शबाना बानो व शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय भी उपस्थित थे।