डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
कोरोना वायरस के कारण शाहपुरा- खोरी रहा पूर्ण रूप से बंद
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी। कोरोना वायरस के कारण शनिवार को शाहपुरा शहर व खोरी गाँव पूर्ण रूप से बंद रहा। बंद के दौरान केवल मेडिकल और खाने-पीने की अति आवश्यक वाली दुकानें ही खुली रही। दूकानदार व्यापारियों ने अपनी दूकान व प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद का समर्थन किया। कोरोना वाययस को लेकर शाहपुरा एसडीएम नरेंद्र कुमार मीना ने लोगो से अपील की है कि लोग अनावश्यक बाहर न घूमें और आवश्यक सामान की दुकाने ही खोलें। शाहपुरा एसडीएम व शाहपुरा थानाप्रभारी की अपील पर खोरी गाँव का बाजार भी बंद रहा।